आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाउ लेख की मदद से आप आपके कंप्यूटर पर मौजूद मीडिया फाइल्स (Media Files) को आपके एलजी स्मार्ट टीवी (LG smart TV) पर देख पाना सीख जाएँगे। आप चाहें तो बिल्ट-इन (built-in) विकल्प स्मार्टशेयर (SmartShare) की मदद से आपके एलजी स्मार्ट टीवी पर म्यूजिक और वीडियो प्ले कर सकते हैं या फिर चाहें तो वायरलेस (Wireless) ढंग से मिराकास्ट (Miracast) या फिर वायर्ड एचडीएमआई (wired HDMI) कनेक्शन की मदद से आपके कंप्यूटर की स्क्रीन को आपके एलजी स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्मार्टशेयर (SmartShare) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्मार्टशेयर, आपके एलजी स्मार्ट टीवी पर मौजूद एक प्रोग्राम (program), जो आपको आपके कंप्यूटर पर मौजूद मीडिया फाइल्स को आपके होम नेटवर्क (Home Network) के जरिये एलजी स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम (stream) करता है। इसकी मदद से आप आपके कंप्यूटर पर स्टोर फाइल्स जैसे कि म्यूजिक या वीडियो को सुन या देख सकते हैं, वो भी इन्हें किसी फ्लैश ड्राइव (flash drive) पर ट्रांसफर या डीवीडी बर्न (burn a DVD) किये बिना।
    • जब आपकी टीवी और कंप्यूटर, दोनों ही आपके नेटवर्क पर ईथरनेट केबल (Ethernet cable) से जुड़े होते हैं, तब स्मार्टशेयर (SmartShare) और भी सही ढंग से काम करता है। स्मार्टशेयर को वाई-फाई (Wi-Fi) के ऊपर इस्तेमाल करने की वजह से आपके वीडियो की क्वालिटी में कुछ कमी नजर आ सकती है।
  2. आपको इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए टीवी चालू करना होगा।
  3. पीसी (PC) और एलजी स्मार्ट टीवी (LG Smart TV) को एक ही होम नेटवर्क से जोड़ें: आपके कंप्यूटर की मीडिया फाइल्स को एलजी स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम करने के लिए, आपको आपके कंप्यूटर को और आपके स्मार्ट टीवी को एक ही होम नेटवर्क से जोड़ना होगा।
    • यदि आप अच्छी गुणवत्ता चाहते हैं, तो आपको टीवी और कंप्यूटर को ईथरनेट के जरिये राऊटर से जोड़ लेना चाहिए।
  4. ऐसा करने के लिए आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज़ लोगो (Windows logo) को क्लिक करें।
    • स्मार्टशेयर को इस्तेमाल करने से पहले आपको आपके कंप्यूटर के लिए मीडिया स्ट्रीमिंग (media streaming) को चालू करना होगा।[१]
  5. लिखें: इस तरह से आपके कंप्यूटर पर मीडिया स्ट्रीमिंग विकल्प मेन्यू आइटम की खोज होगी, जो कि ज्यादातर कंट्रोल पैनल (Control Panel) पर पाया जाता है।
  6. क्लिक करें: ये स्टार्ट मेन्यू रिजल्ट्स में सबसे ऊपर होगा। ऐसा करते ही मीडिया स्ट्रीमिंग आइटम्स मेन्यू (Media Streaming Items menu) खुल जाएगा।
  7. क्लिक करें: ये विकल्प विंडो के बीच में मौजूद होगा।
  8. आपके एलजी टीवी के नाम के सामने मौजूद बॉक्स को चैक (Check) करें: मौजूद विकल्पों की लिस्ट में तब तक स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको आपकी एलजी टीवी नहीं मिल जाती, उसके बाद इसके बॉक्स को चैक करें।
    • यदि ये बॉक्स पहले से ही चैक है, तो फिर आपको दोबारा इस चैकबॉक्स को चैक करने की जरूरत नहीं है।
  9. क्लिक करें: ये आपको विंडो में एकदम नीचे नजर आएगा। अब आपका पीसी जब तक एक ही नेटवर्क से जुड़ा होगा, तब तक ये आपके एलजी टीवी पर कंटेंट को स्ट्रीम करता रहेगा।
  10. अब जब तक कि आपको स्मार्टशेयर आइकॉन, जो कि चार रंगों (लाल, पीला, हरा और नीला) का एक सर्कल होगा, नजर नहीं आ जाता, तब तक दांये या बांये तरफ स्क्रॉल करते रहें, फिर कर्सर से उस आइकॉन को चुनें और फिर OK दबाएँ।[२]
  11. चुनें: ये स्क्रीन के बांये तरफ मौजूद एक टैब (tab) होगा।
  12. आपको "Devices" पेज पर आपके पीसी का नाम नजर आएगा; इसे वहाँ पर चुनें।
  13. अब जैसे ही आप आपके पीसी पेज को खोल लेते हैं, फिर आप आपके पीसी की किसी भी वीडियो, फोटो और म्यूजिक फाइल्स को ब्राउज कर सकते हैं। इनमें से किसी भी फाइल को आपके एलजी टीवी पर खोलने के लिए चुनें।[३]
    • आप जिस कंप्यूटर से कंटेंट स्ट्रीम करना चाह रहे हैं, उसे चालू होना चाहिए और साथ ही फाइल्स को देख सकने के लिए आपके अकाउंट पर लॉगिन भी होना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मिराकास्ट (Miracast) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप सिर्फ आपके पीसी स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को आपके एलजी टीवी पर देखना चाहते हैं, तो मिराकास्ट (Miracast) बिना किसी केबल (Cables) का इस्तेमाल किये, आपके स्क्रीन कंटेंट को आपकी एलजी टीवी पर स्ट्रीम करके देगा।
    • बिल्कुल स्मार्टशेयर की ही तरह, मिराकास्ट भी तब और बेहतर काम करता है, जब आपके पीसी और टीवी दोनों ही ईथरनेट के जरिये राऊटर (router) से जुड़े हुए हों, ना कि वाई-फाई के जरिये।
  2. इसके लिए आपके एलजी स्मार्ट टीवी के रिमोट पर मौजूद पॉवर बटन को दबाएँ।
  3. ये एप आपके विंडोज़ (Windows) कंप्यूटर को आपके एलजी स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करेगा।:[४]
    • App List विकल्प चुनें।
    • Device Connector आइकॉन चुनें।
    • रिमोट पर OK दबाएँ।
  4. चुनें: ये विकल्प आपको डिवाइस कनेक्टर (Device Connector) पेज पर मिल जाएगा।
  5. चुनें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  6. चुनें: ये टैब पेज पर बांयी तरफ मौजूद होगा।
  7. चुनें: ये पेज में दांये तरफ मौजूद होगा।
  8. को चुनें: आप इस विकल्प को स्क्रीन के दांये तरफ पाएँगे। ऐसा करते ही आपकी एलजी टीवी, आपके कंप्यूटर के द्वारा खोजने लायक बन जाएगी।
    • यहाँ पर एक PC Windows 10 विकल्प भी नजर आएगा; यदि ऐसा है, तो फिर इसी विकल्प को चुनें।
  9. एक एक्शन सेंटर (Action Center) पॉप-आउट मेन्यू पाने के लिए, आपके स्क्रीन के निचले-दांये कोने में मौजूद "Notifications" स्क्वेर (square) को क्लिक करें फिर ऐसा करें:
    • Project क्लिक करें।
    • Connect to a wireless display क्लिक करें।
    • एलजी स्मार्ट टीवी (LG smart TV) के नाम पर क्लिक करें।
    • यदि आपसे पूछा जाए, तो आपके टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले कोड को एंटर करें।
    • Connect क्लिक करें।
  10. अब साउंड आउटपुट (sound output) के लिए आपके एलजी टीवी को चुनें: यदि आपके पीसी का साउंड अभी भी आपके कंप्यूटर से ही आ रहा है, टीवी से नहीं, तो ऐसा करें:
    • Start खोलें।
    • sound लिखें।
    • स्पीकर की तरह दिखने वाले Sound विकल्प को क्लिक करें।
    • Playback टैब में आपके एलजी टीवी को चुनें।
    • Set Default क्लिक करें।
    • Apply क्लिक करें और फिर OK क्लिक करें।
  11. अब आपके पीसी के एक्सटेंशन (extension) के लिए आपकी एलजी स्क्रीन को चुनें: अब आप आपके पीसी की बढ़ी हुई स्क्रीन को आपके एलजी टीवी पर देख सकेंगे, इसका मतलब कि अब आप किसी भी ऑनलाइन कंटेंट को या फिर आपके कंप्यूटर की लाइब्रेरी में मौजूद मूवीज (movies) को, दूर से पीसी इस्तेमाल करके टीवी पर देख सकेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एचडीएमआई केबल (HDMI Cable) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले आपके पीसी पर एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट मौजूद होने की पुष्टि करें: एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट्स में कुछ पतले और छोटे स्लॉट्स (slots) होते हैं, जो कि नीचे की तरफ, ऊपर के मुकाबले और भी ज्यादा सकरे होते जाते हैं। नए पीसी में ज्यादातर कम से कम एक फ्री एचडीएमआई पोर्ट (HDMI port) जरुर मौजूद होता है।
  2. यदि आपके कंप्यूटर में एक भी एचडीएमआई पोर्ट (HDMI port) मौजूद नहीं है, तो फिर आपको एक आउटपुट (output) टू एचडीएमआई (HDMI) एडाप्टर खरीद लेना चाहिए, जिसका आउटपुट (output) आपके कंप्यूटर का वीडियो आउटपुट होगा।
    • ज्यादातर आम नॉन-एचडीएमआई (non-HDMI) आउटपुट विकल्पों में DisplayPort, USB-C और DVI या VGA (सिर्फ पुराने कंप्यूटर के लिए) में शामिल हैं।
  3. आपकी टीवी और पीसी (यदि आप लैपटॉप को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं) के बीच की दूरी नाप लें, और फिर कुछ फीट (Feet) लंबी एचडीएमआई केबल खरीद लें। इससे एक बात पक्की हो जाएगी कि यदि आपको इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत होगी, तो आप लंबी केबल की मदद से ये जरुर कर सकेंगे।
    • एक एचडीएमआई केबल जिसकी कीमत लगभग 400 रूपये हो, उसमें और 500 रूपये वाली केबल में, बहुत जरा सा फर्क होता है। जैसे कि एचडीएमआई एक डिजिटल सिग्नल है, तो ये या तो "on" होगा, या फिर "off" और कोई भी केबल सिग्नल की क्वालिटी को प्रभावित नहीं करती। क्वालिटी में फर्क सिर्फ लंबी केबल के साथ ही स्पष्ट होगा।
    • एचडीएमआई केबल (HDMI cables) लगभग 40 फीट (12.2 मीटर) (40 feet (12.2 m)) इस मानक लम्बाई तक ही सही ढंग से काम करती है। यहाँ पर ऐसी बहुत सारी लंबी केबल्स मौजूद हैं, जो तकनीकी रूप से तो सही ढंग से काम करती हैं, लेकिन ये मानकों (standards) के अनुसार नहीं काम करती।[५]
    • यदि आप किसी बड़ी (लंबी) जगह पर एचडीएमआई केबल इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए एक एम्प (amp) केबल की जरूरत होगी।
  4. एचडीएमआई केबल को आपकी टीवी में पीछे की तरफ (या किसी एक तरफ) मौजूद "एचडीएमआई (HDMI)" इनपुट पर जुड़ा होना चाहिए।
    • यदि आपकी एलजी टीवी (LG TV) में एक से ज्यादा एचडीएमआई पोर्ट (HDMI port) मौजूद हैं, तो हर एक पोर्ट पर नंबर लिखा होगा। ये नंबर उस एचडीएमआई चैनल से सम्बद्ध होगी, जिस पर आप केबल जोड़ेंगे।
  5. एचडीएमआई केबल को आपके कंप्यूटर के पोर्ट से जोड़ें।
    • यदि आप पीसी के वीडियो आउटपुट के लिए एडाप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एचडीएमआई केबल एडाप्टर पर बाहर मौजूद एचडीएमआई पोर्ट से जोड़ दें।
  6. इसके लिए आपके एलजी टीवी के रिमोट पर पॉवर बटन को दबाएँ।
  7. अब आपने जिस पोर्ट पर एचडीएमआई केबल लगाया था, उस एचडीएमआई पोर्ट नंबर को पाने के लिए टीवी के "इनपुट (Input)" बटन का इस्तेमाल करें। अब आपके पीसी की स्क्रीन, आपके टीवी पर दिखने लगेगी।
  8. अब साउंड आउटपुट (sound output) के लिए आपके एलजी टीवी को चुनें: यदि आपके पीसी का साउंड अभी भी आपके कंप्यूटर से ही आ रहा है, टीवी से नहीं, तो ऐसा करें:
    • Start खोलें।
    • sound लिखें।
    • स्पीकर की तरह दिखने वाले Sound विकल्प को क्लिक करें।
    • Playback टैब में आपके एलजी टीवी को चुनें।
    • Set Default क्लिक करें।
    • Apply क्लिक करें और फिर OK क्लिक करें।
  9. अब आपके पीसी के एक्सटेंशन (extension) के लिए आपकी एलजी स्क्रीन को चुनें: अब आप आपके पीसी की बढ़ी हुई स्क्रीन को आपके एलजी टीवी पर देख सकेंगे, इसका मतलब कि अब आप किसी भी ऑनलाइन कंटेंट को या फिर आपके कंप्यूटर की लाइब्रेरी में मौजूद मूवीज (movies) को, दूर से पीसी इस्तेमाल करके टीवी पर देख सकेंगे।

सलाह

  • एचडीएमआई केबल्स (HDMI cables) की कीमत लगभग 700 रूपये से 1000 से ज्यादा नहीं होती और खासकर यदि आप इन्हें ऑनलाइन (online) खरीद रहे हों, तब।
  • सारी एलजी स्मार्ट टीवी पर (और सभी स्मार्ट टीवी पर) पर एचडीएमआई पोर्ट (HDMI ports) होते ही हैं।

चेतावनी

  • वाई-फाई (Wi-Fi) के ऊपर स्ट्रीम करने के परिणामस्वरूप क्वालिटी में कमी और बार-बार अवरोध भी पैदा हो सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,१५५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?