आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके कंप्यूटर से फ़ोटोज़ को आपके मोबाइल फोन पर कॉपी या मूव करना सिखाएगी। आप आईफोन के लिए आईट्यून्स (iTunes) का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं या फिर अगर आपके पास में एक एंड्रॉयड (Android) फोन है, तो आप आपके फोन को यूएसबी (USB) चार्जिंग केबल से भी कनैक्ट कर सकते हैं, हालांकि अगर आप ऐसा मैक पर कर रहे हैं, तो उसके लिए आपको एंड्रॉयड ओपन करने के लिए एक प्रोग्राम की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो आईफोन के लिए एक आईक्लाउड (iCloud) जैसी क्लाउड स्टोरेज सर्विस का या फिर एंड्रॉयड के लिए गूगल फ़ोटोज़ (Google Photos) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

आईट्यून्स का इस्तेमाल करना (Using iTunes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आईफोन को आपके कंप्यूटर के किसी एक यूएसबी पोर्ट से कनैक्ट करने के लिए, उसकी चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें।
    • अगर आप एक ऐसे मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें यूएसबी पोर्ट नहीं हैं, तो फिर आपको एक USB-C to USB-3.0 एडाप्टर खरीदना होगा।
  2. अगर आईट्यून्स ऑटोमेटिकली ओपन नहीं होता है, तो फिर उसे ओपन करने के लिए आईट्यून्स प्रोग्राम पर डबल-क्लिक करें। आईट्यून्स एक व्हाइट बैकग्राउंड पर मल्टीकलर्ड म्यूजिकल नोट की तरह नजर आता है।
  3. ये आईफोन-की तरह दिखने वाला आइकॉन आईट्यून्स विंडो में सबसे ऊपर मौजूद होता है। ऐसा करते ही आईफोन का पेज ओपन हो जाएगा।
  4. क्लिक करें: ये टैब "Settings" हैडिंग के नीचे लेफ्ट-हैंड साइडबार में मौजूद होता है।
  5. ये Sync Photos पेज में सबसे ऊपर मौजूद होता है। ऐसा करना, आपको आपके कंप्यूटर से आपके आईफोन पर फ़ोटोज़ एड करने देता है।
  6. ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें: आप इस ऑप्शन को Sync Photos पेज में सबसे ऊपर ही देखेंगे। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  7. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद होता है।
  8. आप जिस फोल्डर से फ़ोटोज़ अपलोड करना चाहते हैं, उस फोल्डर पर क्लिक करें, फिर Select Folder क्लिक करें।
  9. अगर जरूरत हो, तो सब-फ़ोल्डर्स (subfolders) को भी सिलेक्ट करें: अगर आपके द्वारा सिलेक्ट किए हुए पिक्चर फोल्डर में उसके अंदर एक या और ज्यादा ऐसे फ़ोल्डर्स हैं, जहां से आप फ़ोटोज़ सिलेक्ट करना चाहते हैं, तो फिर "Selected folders" रेडियो बटन चेक कर दें और फिर हर उस फोल्डर को चेक करें, जिन से आप फ़ोटोज़ का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  10. तय करें कि आप वीडियोज़ को शामिल करना चाहते हैं या नहीं: आपके द्वारा सिलेक्ट किए हुए फ़ोल्डर्स में से वीडियोज़ को अपलोड करने के लिए पेज के मिडिल में मौजूद "Include videos" बॉक्स को चेक करें या फिर अगर आप केवल पिक्चर्स ही अपलोड करना चाहते हैं, तो उसे अनचेक किया हुआ ही रहने दें।
  11. क्लिक करें: आपकी सिलेक्ट की हुई फ़ोटोज़ आपके आईफोन पर अपलोड होना शुरू हो जाएगी। फ़ोटोज़ के अप्ल्द होने के बाद, ये आपके आईफोन पर दिखना शुरू हो जाएंगी।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज पर एंड्रॉयड के लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल करना (Using a USB Cable for Android on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एंड्रॉयड के चार्जर केबल के एक चोर को एंड्रॉयड पर अटेच करें और दूसरे को अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से अटेच करें। ये मेथड केवल एंड्रॉयड फोन पर ही काम करेगी, क्योंकि आईफोन्स के लिए यूएसबी केबल के जरिए फ़ोटोज़ ट्रांसफर करने के लिए आईट्यून्स की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर पूछा जाए, तो अपने एंड्रॉयड की स्क्रीन पर Media device (MTP) को टैप कर दें।
  2. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज लोगो को क्लिक करें।
  3. स्टार्ट विंडो के लोअर-लेफ्ट साइड में मौजूद फोल्डर की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  4. ये आमतौर पर लेफ्ट-हैंड साइडबार में मौजूद Pictures फोल्डर होगा, लेकिन अगर आप इमेजेस को किसी दूसरी लोकेशन पर ट्रांसफर कर रहे हैं, तो इसकी बजाय साइडबार में मौजूद उसी फोल्डर पर क्लिक करें।
  5. आप जिन पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उनके ग्रुप के ऊपर अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें या फिर Ctrl को होल्ड करके रखें, फिर आप जिन भी पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उन्हें एक-एक करके सिलेक्ट करें।
  6. क्लिक करें:' ये विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद टैब होता है। Home टैब एरिया के नीचे एक टूलबार नजर आएगा।
  7. क्लिक करें: ये टूलबार के "Organize" सेक्शन में मौजूद एक फोल्डर की तरह दिखने वाला आइकॉन होता है। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  8. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होता है। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  9. आप इसे विंडो के मिडिल में पाएंगे, हालांकि आपको पहले इसके लिए नीचे तक स्क्रॉल करना होगा।
  10. फोल्डर पर क्लिक करें: ये एंड्रॉयड के नेम के नीचे होता है। ऐसा करते ही DCIM फोल्डर, उसके कंटेन्ट को दिखाने के लिए एक्सपांड हो जाएगा।
  11. फोल्डर पर क्लिक करें: ये DCIM फोल्डर के नीचे होता है। इसे क्लिक करते ही Camera फोल्डर एक कॉपी की हुई इमेज की डेस्टिनेशन की तरह सिलेक्ट हो जाता है।
  12. क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद एक बटन होती है। ऐसा करते हिए आपकी सिलेक्ट की हुई फ़ोटोज़ आपके एंड्रॉयड की इंटरनल स्टोरेज पर ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगी; वहाँ पहुँचने के बाद, आपके एंड्रॉयड के फ़ोटोज़ (Photos) एप से देखी जा सकेंगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक पर एंड्रॉयड के लिए एक यूएसबी केबल का इस्तेमाल करना (Using a USB Cable for Android on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने एंड्रॉयड को अपने कंप्यूटर के किसी एक यूएसबी पोर्ट से कनैक्ट करने के लिए, अपने एंड्रॉयड के चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके मैक में यूएसबी पोर्ट नहीं हैं, तो फिर आपको एक USB-C to USB-3.0 एडाप्टर खरीदना होगा।
    • अगर आपका एंड्रॉयड आप से कनैक्शन टाइप को सिलेक्ट करने के लिए कहता है, तो आगे बढ़ने से पहले उसकी स्क्रीन पर Media device (MTP) पर टैप करें।
  2. एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर (Android File Transfer) डाउनलोड और इन्स्टाल करें: ऐसा करने के लिए:
    • http://www.android.com/filetransfer/ पर जाएँ
    • DOWNLOAD NOW क्लिक करें
    • एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर इन्स्टाल करें
  3. ये ब्लू-फेस की तरह दिखने वाला आइकॉन आपके मैक के डॉक (Dock) में होता है।
  4. फ़ोल्डर्स के लेफ्ट-हैंड कॉलम में पिक्चर के फोल्डर को क्लिक करें। ये पिक्चर को फाइंडर विंडो में ओपन कर देगा।
  5. आप जिन पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उनके ग्रुप के ऊपर अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें या फिर Command को होल्ड करके रखें और फिर आप जिन भी पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उन्हें एक-एक करके उन्हें क्लिक करें।
  6. Edit मेन्यू आइटम को क्लिक करें, फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Copy क्लिक करें।
  7. अगर एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर ऑटोमेटिकली ओपन नहीं होता है, तो लांचपैड स्पेसशिप (Launchpad spaceship) आइकॉन पर क्लिक करें, फिर एंड्रॉयड फ़ाइल ट्रांसफर आइकॉन, जो एक ग्रीन एंड्रॉयड मैस्कट (mascot) की तरह दिखता है, को क्लिक करें।
  8. पर, या SD card फोल्डर पर डबल-क्लिक करें: आप आपकी फ़ोटोज़ को कहाँ स्टोर करना चाहते हैं, उसके हिसाब से ये स्टेप अलग हो सकता है।
  9. फोल्डर पर डबल-क्लिक करें: ये एक और दूसरा फोल्डर ओपन कर देगा।
  10. फोल्डर पर डबल-क्लिक करें: ये वही जगह है, जहां पर आपकी एंड्रॉयड की फोटो स्टोर होती हैं।
  11. फोल्डर में कहीं भी क्लिक करें, फिर Edit क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Paste Items पर क्लिक करें। आपकी कॉपी की हुई फ़ोटोज़ आपके एंड्रॉयड पर ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगी। ऐसा करना पूरा होने के बाद, आप उन्हें आपके एंड्रॉयड के फ़ोटोज़ एप पर देख सकेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 5:

आईक्लाउड का इस्तेमाल करना (Using iCloud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर https://www.icloud.com/ पर जाएँ।
  2. आप आपके आईफोन के लिए जिस एप्पल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें एंटर करें, फिर क्लिक करें। ये आपको आपके आईक्लाउड अकाउंट पर लॉगिन कर देगा।
    • अगर आप पहले से ही लॉगिन हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  3. क्लिक करें: ये एक व्हाइट बैकग्राउंड पर मौजूद एक मल्टीकलर्ड पिनव्हील (pinwheel) आइकॉन होता है। ऐसा करते हिए आपका आईक्लाउड फोटोज एप ओपन हो जाएगा।
  4. ये आइकॉन ऊपर की तरफ फेस किए हुए एरो वाले के क्लाउड की तरह नजर आता है। इसे क्लिक करते ही एक फ़ाइल एक्सप्लोरर (विंडोज) या फाइंडर (मैक) विंडो ओपन हो जाएगी।
  5. उस फोल्डर को क्लिक करें, जिसमें आपकी फोटो स्टोर हैं। आप विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद फ़ोल्डर्स के नाम की एक लिस्ट को पाएंगे, इसलिए वहाँ से एक उचित फोल्डर को देखने की कोशिश करें।
  6. आप जिन पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उनके ग्रुप के ऊपर अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें या फिर Ctrl (विंडोज) या Command (मैक) को होल्ड करके रखें, फिर आप जिन भी पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उन्हें एक-एक करके क्लिक करें।
  7. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही आपकी फ़ोटोज़ आईक्लाउड पर अपलोड होना शुरू हो जाएँगी।
  8. आप कितनी फोटो अपलोड कर रहे हैं, उसके हिसाब से इसमें कुछ वक़्त लगेगा। अपलोड पूरा होने के बाद, आपकी फ़ोटोज़ आपके आईफोन से एक्सेस हो सकेंगी।
    • फ़ोटोज़ को आईफोन पर दिखाने के लिए, आपके आईफोन पर आईक्लाउड लाइब्रेरी (iCloud Photo Library) एनेबल होना चाहिए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

गूगल फ़ोटोज़ इस्तेमाल करना (Using Google Photos)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://photos.google.com/ पर जाएँ। ये आपकी बैकअप हुई एंड्रॉयड फ़ोटोज़ के साथ में एक पेज ओपन कर देगा।
    • अगर आप अभी पहली बार गूगल फ़ोटोज़ ओपन कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको पहले आपकी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के साथ, आपके गूगल अकाउंट पर साइन इन करना होगा।
  2. क्लिक करें: ये पेज में ऊपर-दाईं तरफ मौजूद एक ब्लू बटन होती है। इसे क्लिक करते ही फ़ाइल एक्सप्लोरर (विंडोज) या फाइंडर (मैक) विंडो ओपन हो जाती है।
  3. फ़ाइल एक्सप्लोरर या फाइंडर विंडो के लेफ्ट साइड में मौजूद फ़ोटोज़ वाले फोल्डर पर क्लिक करें।
  4. आप जिन पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उनके ग्रुप के ऊपर अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें या फिर Ctrl (विंडोज) या Command (मैक) को होल्ड करके रखें, फिर आप जिन भी पिक्चर्स को सिलेक्ट करना चाहते हैं, उन्हें एक-एक करके क्लिक करें।
  5. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है।
  6. इनमें से किसी एक ऑप्शन को चेक करें:
    • High quality - छोटे फ़ाइल साइज़ के साथ फ़ोटोज़ को हाइ रिजोल्यूशन में अपलोड करता है। इससे आपकी गूगल ड्राइव (Google Drive) स्टोरेज लिमिट के विरुद्ध नहीं गिना जाता है।
    • Original - फ़ोटोज़ को ओरिजिनल रिजोल्यूशन में अपलोड करता है, जो शायद "High quality" ऑप्शन से ज्यादा हो सकता है। ये आपकी गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट के विरुद्ध गिना जाता है।
  7. क्लिक करें: ये ऑप्शन क्वालिटी विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करते ही आपकी फ़ोटोज़ आपके गूगल फ़ोटोज़ अकाउंट पर अपलोड होना शुरू हो जाएँगी।
  8. ये एप एक रेड, यलो, ग्रीन और ब्लू चार-पॉइंट के स्टार की तरह नजर आता है।
    • अगर आप गूगल फ़ोटोज़ पर साइन इन नहीं हैं, तो आपको पूछे जाने पर पहले अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करना होगा।
  9. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आ जाएगा।
  10. टैप करें: ये पॉप-आउट मेन्यू में नीचे ही कहीं पर होगा।
  11. टैप करें: ये Settings मेन्यू में सबसे ऊपर होता है।
  12. ये अगर नहीं है, तो अपनी फ़ोटोज़ के बैकअप को चालू करने के लिए स्विच को ऑन कर दें। ये आपके गूगल फ़ोटोज़ अकाउंट और गूगल फ़ोटोज़ एप के बीच में सिंक्रनाइज़ेशन (synchronization) को एनेबल कर देगा, जो आपकी फ़ोटोज़ को आपके एंड्रॉयड पर अभी हाल ही में अपलोड हुई गूगल फ़ोटोज़ में रख देगा।

सलाह

  • गूगल फोटोज और आईक्लाउड के अलावा, ऐसी कई सारी न्यूट्रल क्लाउड स्टोरेज (जैसे कि, Dropbox, Google Drive, OneDrive) सर्विसेज मौजूद हैं, जो किसी भी स्मार्टफोन, टेबलेट और कंप्यूटर के लिए एकदम फ्री हैं।

चेतावनी

  • बड़ी फाइल्स को आपके कंप्यूटर से आपके फोन तक ट्रांसफर होने में ज्यादा वक़्त लग सकता है।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,७७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?