आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप अपने कंप्यूटर पर कई सारे एप्स पर काम करते हैं, तब आपके लिए ये याद रख पाना मुश्किल हो जाता है कि आपने किन विंडोज को ओपन करके रखा है। अच्छी बात ये है कि Windows 11, Windows 10, और macOS, इन सभी पर कीबोर्ड शॉर्टकट्स हैं और यूटिलिटीज़ हैं, जो मल्टीटास्किंग को आसान बना देते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको अपने पीसी या मैक पर अपनी सभी ओपन विंडो और एप्स को आसानी से देखने का तरीका सिखाएगी। (How to See All Open Apps and Windows, for Windows 10, 11, and Mac)

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज 10 पर (On Windows 10)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ही स्क्रीन पर खुली सभी विंडो को देखने के लिए Task View यूज करें: Task View आइकॉन बाय डिफ़ाल्ट आपके टास्कबार पर रहता है और ये दाएँ तरफ स्लाइडर के साथ तीन रेक्टेंगुलर विंडोज के जैसा दिखता है। ये एक सिंगल स्क्रीन पर खुली सभी विंडोज को डिस्प्ले करता है और ये सभी खुली हुई विंडोज को देखने का सबसे आसान और सीधा तरीका है।
    • अगर आपको टास्कबार पर Task View बटन नहीं दिखता है, तो टास्कबार पर राइट-क्लिक करें और Show Task View Button सिलेक्ट करें। आप चाहें तो आप Windows key + Tab दबाकर भी Task View ओपन कर सकते हैं।
    • अगर आपने वर्चुअल डेस्कटॉप क्रिएट किया है, जिस पर आप अलग-अलग एप रन कर रहे हैं, तो उस डेस्कटॉप पर ओपन विंडोज देखने के लिए Task View में सबसे ऊपर हर एक वर्चुअल डेस्कटॉप को क्लिक करें।
  2. विंडोज को केस्केड, स्टैक करें या एक-दूसरे का सामने दिखाएँ: एक ही स्क्रीन पर खुली सभी विंडो को देखने का एक और तरीका ये है कि आप टास्कबार पर ऑप्शन का इस्तेमाल करके अलाइन कर लें। टास्कबार पर राइट-क्लिक करें और फिर सभी ओपन विंडोज को डिस्प्ले करने के लिए इनमें से किसी भी ऑप्शन को चुनें:
    • सभी विंडोज के टाइटल बार को विजिबल रखते हुए सभी ओपन विंडोज को केस्केड करके, दिखाने के लिए Cascade windows सिलेक्ट करें।
    • सभी ओपन विंडोज को एक या अधिक वर्टिकल स्टैक में डिस्प्ले करने के लिए Show windows stacked सिलेक्ट करें। स्टैक की संख्या आपके डेस्कटॉप पर ओपन विंडोज की संख्या पर निर्भर करेगी।
    • ठीक स्टैक फीचर की तरह, लेकिन विंडो को वर्टिकल की बजाय हॉरिजॉन्टल (आड़ा) दिखाने के लिए Show windows side by side सिलेक्ट करें।
  3. एप्स के बीच में देखने और स्विच करने के लिए Alt+Tab यूज करें: सभी ओपन विंडो को डिस्प्ले करने के लिए Alt को दबाए रखकर Tab बटन को रिलीज करें। ये शॉर्टकट अपने माउस को यूज किए बिना, कीबोर्ड की बटन का इस्तेमाल करके खुले एप्स पर स्विच करने का एक आसान तरीका है, साथ ही ये खुली हुई विंडोज को भी देखने का एक आसान तरीका है।
    • ओपन एप्स पर नेविगेट करने के लिए, अन्य विंडो पर स्विच करने के लिए (Alt को दबाए रखकर), Tab बटन यूज करें। जब आपको वो विंडो मिल जाए, जिसे आप सामने लाना चाहते हैं, तब दोनों बटन को रिलीज कर दें।
  4. टास्क मैनेजर के जरिए सभी खुले एप्स और प्रोसेस को देखें: Task Manager आपके पीसी पर रन हो रहे सभी एप्स और बैकग्राउंड प्रोसेस को डिस्प्ले करता है। आप एक समय पर जल्दी से Control + Shift + Esc दबाकर इसे ओपन कर सकते हैं या फिर टास्कबार पर राइट-क्लिक करके और Task Manager सिलेक्ट करके ओपन कर सकते हैं।
    • Task Manager के ओपन होने पर, आपको खुले हुए एप्स की एक बड़ी लिस्ट दिखेगी। और इन्फ़ोर्मेशन, जिसमें बैकग्राउंड में रन होने वाली प्रोसेस की एक लिस्ट देखने के लिए More details क्लिक करें।
    • Processes टैब के "Apps" एरिया में मौजूद एप वो एप हैं, जिनकी विंडो ओपन या मिनीमाइज़ होती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज 11 पर (On Windows 11)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्क्रीन पर सभी विंडो को देखने के लिए Task View यूज करें: Task View आइकॉन दो ओवर्लेप होते स्क्वेर—एक व्हाइट और एक ग्रे—जैसा दिखता है और आप इसे स्क्रीन में सबसे नीचे टास्कबार पर पा सकते हैं। ये एक स्क्रीन पर सभी विंडो को डिस्प्ले कर देता है और ये सभी ओपन विंडो को देखने का सबसे आसान तरीका है। आप Windows key + Tab दबाकर Task View ओपन कर सकते हैं।
    • अगर आपको Task View आइकॉन नहीं दिखता है, तो टास्कबार पर राइट-क्लिक करें, Taskbar settings सिलेक्ट करें और इसे ऑन करने के लिए "Task View" के सामने के स्विच को क्लिक करें।
    • अगर आप अलग-अलग एप्स रन करने के लिए वर्चुअल डेस्कटॉप यूज कर रहे हैं, तो आपको Task View में सबसे नीचे हर एक डेस्कटॉप दिखाई देगा। डेस्कटॉप पर ओपन विंडो को देखने के लिए एक डेस्कटॉप पर क्लिक करें।[१]
  2. जल्दी से देखने के लिए अपने कर्सर को टास्कबार आइकॉन के ऊपर चलाएं: जब आप विंडोज 11 पर एक एप ओपन करते हैं, तब इसका आइकॉन टास्कबार पर दिखता रहता है। ओपन विंडो वाले एप्स पर टास्कबार पर एक व्हाइट अंडरलाइन रहेगी। ओपन विंडो के थंबनेल्स को देखने के लिए अपने माउस कर्सर को एक व्हाइट अंडरलाइन वाले किसी भी आइकॉन पर चलाएं। फिर आप उस विंडो को सामने लाने के लिए किसी एक थंबनेल को क्लिक कर सकते हैं।
    • सभी खुली हुई विंडोज को देखने के लिए अपने कर्सर को Task View आइकॉन के ऊपर चलाएं। आप फिर किसी डेस्कटॉप पर स्विच करने के लिए खुले हुए किसी एक डेस्कटॉप पर क्लिक कर सकते हैं।
  3. एप्स के बीच में देखने और स्विच करने के लिए Alt+Tab यूज करें: सभी ओपन विंडो को डिस्प्ले करने के लिए Alt को दबाए रखकर Tab बटन को रिलीज करें। ये शॉर्टकट अपने माउस को यूज किए बिना, कीबोर्ड की बटन का इस्तेमाल करके खुले एप्स पर स्विच करने का एक आसान तरीका है, साथ ही ये खुली हुई विंडोज को भी देखने का एक आसान तरीका है।
    • ओपन एप्स पर नेविगेट करने के लिए, अन्य विंडो पर स्विच करने के लिए (Alt को दबाए रखकर), Tab बटन यूज करें। जब आपको वो विंडो मिल जाए, जिसे आप सामने लाना चाहते हैं, तब दोनों बटन को रिलीज कर दें।
  4. टास्क मैनेजर के जरिए सभी खुले एप्स और प्रोसेस को देखें: Task Manager आपके पीसी पर रन हो रहे सभी एप्स और बैकग्राउंड प्रोसेस को डिस्प्ले करता है। आप एक समय पर जल्दी से Control + Shift + Esc दबाकर इसे ओपन कर सकते हैं या फिर टास्कबार पर राइट-क्लिक करके और Task Manager सिलेक्ट करके ओपन कर सकते हैं।
    • Task Manager के ओपन होने पर, आपको खुले हुए एप्स की एक बड़ी लिस्ट दिखेगी। और इन्फ़ोर्मेशन, जिसमें बैकग्राउंड में रन होने वाली प्रोसेस की एक लिस्ट देखने के लिए More details क्लिक करें।
    • Processes टैब के "Apps" एरिया में मौजूद एप वो एप हैं, जिनकी विंडो ओपन या मिनीमाइज़ होती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर (On a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन पर सभी ओपन विंडो को देखने के लिए Mission Control यूज करें: ये अपने मैक पर खुले हुए एप्स को देखने का सबसे आसान तरीका है।[२] यदि आपने अलग अलग एप्स रन करने के लिए Spaces क्रिएट की हैं, तो आप Mission Control पर सबसे ऊपर हर Space को देखेंगे। स्पेस में मौजूद विंडो को देखने के लिए Space पर क्लिक करें। Mission Control ओपन करने के लिए, ऐसा करें:
    • एप्पल कीबोर्ड पर, कीज की सबसे ऊपर वाली लाइन में Mission Control key (F3) को दबाएँ। इसका तीन छोटे रेक्टेंगल के साथ एक आइकॉन होता है।
    • अगर आप मैकबुक यूज कर रहे हैं, तो तीन उँगलियों के साथ ट्रेकपैड पर ऊपर स्वाइप करें।
    • अगर आपके मैकबुक पर एक Touch Bar है, तो तीन रेक्टेंगल वाले आइकॉन को टेप करें।
    • अगर आपके पास एक Magic Mouse है, तो दो उँगलियों से उसकी सरफेस को डबल-टेप करें।
    • कीबोर्ड पर एक समय में Control + Up Arrow को दबाएँ।
    • अपने Applications फोल्डर में Mission Control एप पर डबल-क्लिक करें।
  2. एप्स के बीच में देखने और स्विच करने के लिए Command+Tab ट्राई करें: ये शॉर्टकट सभी ओपन एप्स को जल्दी से दिखाने का अच्छा तरीका है। जब आप इस कोंबिनेशन को दबाते हैं, तब खुले हुए एप्स को व्यू में रखने के लिए Command को दबाए रखकर, Tab बटन को छोड़ दें।[३]
    • किसी एक खुली हुई विंडो पर स्विच करने के लिए: Command को दबाए रखकर, उस एप को सिलेक्ट करने के लिए बाएँ और दाएँ एरो बटन का इस्तेमाल करें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और फिर उसे व्यू में लाने के लिए Command बटन को छोड़ दें।
  3. खुले एप्स को देखने और बंद करने के लिए Force Quit मेनू ओपन करें: Force Quit एप्स को जल्दी से बंद करने में आपकी मदद करता है, लेकिन आप चाहें तो अपने मैक पर खुली हुई विंडो को—यहाँ तक कि जो मिनीमाइज़ भी हैं, जल्दी से देखने के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं।[४] इस मेनू को ओपन करने के लिए, Command + Option + Esc को एक-साथ दबाएँ।
    • आप इस विंडो पर किसी भी एप को सिलेक्ट करके और Force Quit क्लिक करके, उसे बंद कर सकते हैं।
  4. Activity Monitor न केवल आपको खुले हुए एप्स दिखाता है, बल्कि ये आपको हर एप के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली मेमोरी और सीपीयू पॉवर भी बताता है।[५] Activity Monitor ओपन करने के लिए फाइंडर में अपने Applications फोल्डर पर जाएँ, Utilities फोल्डर को डबल-क्लिक करें और फिर Activity Monitor डबल-क्लिक करें।
    • Activity Monitor केवल आपके डेस्कटॉप पर खुली हुई विंडो वाले एप्स की ही नहीं, बैकग्राउंड में रन हो रही प्रोसेस की भी इन्फोर्मेशन को डिस्प्ले करता है।
    • हर एप या प्रोसेस के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रिसोर्स के बारे में जानने के लिए Activity Monitor पर ऊपर दिए टैब्स को क्लिक करें।

सलाह

  • क्या आप अपने मैक पर सिंगल एप के लिए खुली हुई विंडो की संख्या को कम करना चाहते हैं? किसी भी खुली हुई एप की विंडो के साथ, Window मेनू क्लिक करें और Merge All Windows सिलेक्ट करें। कम्बाइन टैब को वापिस उसकी अपनी विंडो पर ले जाने के लिए, टैब सिलेक्ट करें, Window मेनू क्लिक करें और फिर Move Tab to New Window चुनें।
  • अगर आप एक मैक एप यूज कर रहे हैं, जिसकी कई सारी विंडो खुली हैं और आप उन्हें एक-साथ बंद करना चाहते हैं, तो Command + Option + W दबाएँ।
  • आप विंडोज 11 पर Settings > Systems > Multitasking> Alt Tab से Alt + Tab के बिहेवियर को चेंज कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नॉलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक पेशेवर टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से व्यवसायों को और अपने कंज़्यूमर बिजनेस Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तिगत व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में बीए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए एंटरप्राइज़ लेवल की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल १,३३९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?